Hazaribagh News: नया साल बना खूनी जश्न, डीजे विवाद में तलवारबाजी, एक की मौत...दूसरा जिंदगी और मौत की लड़ रहा जंग

Edited By Khushi, Updated: 02 Jan, 2026 04:55 PM

new year s eve celebrations turn bloody with a dj dispute leading to sword figh

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं। जश्न, नशा और तेज डीजे की धुन के बीच शुरू हुआ एक मामूली विवाद देखते-देखते खूनखराबे में तब्दील हो गया। सड़कों पर उमंग के बजाय तलवारों की चमक और चीख-पुकार गूंजती रही।

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं। जश्न, नशा और तेज डीजे की धुन के बीच शुरू हुआ एक मामूली विवाद देखते-देखते खूनखराबे में तब्दील हो गया। सड़कों पर उमंग के बजाय तलवारों की चमक और चीख-पुकार गूंजती रही।

घटना हजारीबाग के मंडई क्षेत्र से शुरू होकर नूरा होते हुए इंद्रपुरी चौक तक जा पहुंची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान पिकनिक से लौट रहे युवकों के बीच डीजे में गाना बजाने को लेकर कहासुनी हुई, जो दो गुटों की हिंसक झड़प में बदल गई। नशे की हालत में हुई मारपीट में छोटू राणा गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि इलाज के बाद जब सूरज राणा और छोटू राणा लौट रहे थे, तभी घात लगाए हमलावरों ने उनकी बेलेनो कार पर हमला कर दिया। जैसे ही सूरज राणा गाड़ी से बाहर निकले, पीछे से तलवार से उन पर वार कर दिया गया। खून से लथपथ सूरज को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूरज राणा अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।

हमले में दोबारा बुरी तरह घायल हुए छोटू राणा की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर किया गया है। मृतक के भाई धीरज राणा ने मंडई निवासी राहुल गोप, सोनू गुप्ता समेत अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। धीरज राणा का कहना है कि किसी से पहले कोई दुश्मनी नहीं थी, सिफर् डीजे को लेकर हुए विवाद ने नए साल को खून से रंग दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं परिजनों ने इंद्रपुरी चौक ओर डिस्ट्रिक मोड़ जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!