NHRC ने 6 मजदूरों की मौत पर रेलवे व झारखंड पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस

Edited By Diksha kanojia, Updated: 02 Jun, 2023 10:32 AM

nhrc sent notice to railway and jharkhand police chief on death of 6 laborers

आयोग ने एक बयान में कहा कि 29 मई को हुई घटना लोक सेवक की लापरवाही के समान है, जो "ठेकेदार के काम की प्रभावी ढंग से निगरानी करने में विफल' रहे हैं और यह आयोग के लिए चिंता का मामला है।

धनबाद/नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने धनबाद रेल मंडल में रेलवे की ‘ओवरहेड बिजली' लाइन के लिए खंभे लगाने के दौरान ठेके पर रखे गए छह मजदूरों की करंट लगने से मौत के मामले में रेलवे और झारखंड के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि 29 मई को हुई घटना लोक सेवक की लापरवाही के समान है, जो "ठेकेदार के काम की प्रभावी ढंग से निगरानी करने में विफल' रहे हैं और यह आयोग के लिए चिंता का मामला है। आयोग ने कहा कि उसने मीडिया में आई खबर का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि धनबाद रेल मंडल के धनबाद-गया खंड पर निचितपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ‘ओवरहेड बिजली' लाइन के लिए खंभे लगाने के दौरान ठेके पर रखे गए छह मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई।

आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री अगर सच है, तो यह मजदूरों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के समान है। बयान में कहा गया है कि इसने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और झारखंड के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उनसे चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!