झारखंड में बारिश का कहर, गिरिडीह में मिट्टी की दीवार गिरने से महिला की दबने से मौत

Edited By Khushi, Updated: 04 Aug, 2024 10:42 AM

rain wreaks havoc in jharkhand woman dies due to collapse

बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन के कारण झारखंड में शुक्रवार को भारी वर्षा के बाद बीते शनिवार को हुए रुक- रुक के बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेतों और तालाब में भी लबालब पानी भर चुका है। इस बीच जिले के सरिया थाना इलाके के लुटियानो गांव में...

गिरिडीह: बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन के कारण झारखंड में शुक्रवार को भारी वर्षा के बाद बीते शनिवार को हुए रुक- रुक के बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेतों और तालाब में भी लबालब पानी भर चुका है। इस बीच जिले के सरिया थाना इलाके के लुटियानो गांव में मिट्टी का दीवार गिरने से 35 साल की महिला मीना देवी की दबने से मौत हो गई।

कुछ देर बाद जब ग्रामीण मीना देवी को खोजने लगे तो मीना देवी का एक हाथ बाहर देखकर उसके शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार मृतिका मीना देवी अपने घर पर अकेले रहती थी, उसकी दोनों बेटियां ननिहाल में रहती है जबकि पति भी मीना देवी से दूर दूसरे प्रदेश में ही रहता है। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद आजसू अनूप पांडे ने भी घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के आबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण मृतिका झोपड़ी में रहती थी और शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मिट्टी की दीवार गिरने से महिला की मौत हुई। उधर, बारिश के बाद गिरिडीह जिला मुख्यालय और गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल में जनसैलाब दिखना शुरू हो गया। पानी के सैलाब ने पूरे वाटर फॉल को अपने आगोश में ले लिया है। और पानी के रौद्र रूप को इसी वाटर फॉल में साफ तौर पर देखा जा सकता है। लिहाजा, शनिवार को इसी वाटर फॉल के जनसैलाब देखने के लिए लोगों की अच्छी भीड़ जुटी। लोग फॉल के करीब जा कर सेल्फी लेते नजर आए तो कई लोग रील भी बनाते दिखे। इस दौरान वाटर फॉल में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद ग्राम वासी लोगों से अपील भी कर रहे थे कि वो फॉल से दूर रहें। पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है और जलस्तर फॉल से ऊपर उठकर वाटरफॉल के ऊपर हिस्से तक पहुंच रहा था।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!