Edited By Khushi, Updated: 03 Aug, 2024 04:57 PM

झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
रांची: झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
मामाला जिले के कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड का है। मृतक दारोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अनुपम कच्छप अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गया था। रात 1 बजे तक अनुपम कच्छप और उसके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम कच्छप अपनी बाइक से निकला जबकि उसके बाकी दोस्त कार से चले गए। इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, अनुपम कच्छप 2018 बैच के दारोगा थे। मृतक दारोगा स्पेशल ब्रांच में तैनात थे और उनका शव रिंग रोड से बरामद किया गया।
मामले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद से ही मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है। 72 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, दरोगा अनुपम कच्छप को रांची के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर आईजी प्रभात कुमार, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
उधर, प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मृतक दारोगा के परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ कांके विधायक समरी लाल भी मौजूद थे। मरांडी ने मृतक की पत्नी से मिल कर भरोसा दिया कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे।