Edited By Khushi, Updated: 14 May, 2023 12:54 PM

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कर्नाटक कि यह जीत वहां की जनता की जीत है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है।
रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कर्नाटक कि यह जीत वहां की जनता की जीत है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है।
ये भी पढ़ें- मां ने 4 माह के बेटे को अपना लीवर देकर बचाई जान, 75 प्रतिशत लीवर पर गुजार रही जिंदगी...फिर भी खुश
"भाजपा की यह हार झांकी है लोकसभा अभी बाकी है"
डॉ कुमार ने कहा कि यह हार नहीं बल्कि भाजपा की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई। देश और राज्य की आवाम समझ चुकी है कि भाजपा देश की जनता को ठगने एवं धोखा देने का काम कर रही है इसलिए कर्नाटक की जनता ने भाजपा को धूल चटाने का काम किया है। भाजपा की यह हार झांकी है लोकसभा अभी बाकी है। अब प्रधानमंत्री को जनहित में, राज हित में, देश हित में काम करना चाहिए और देश की जनता को धोखा देने से परहेज करना चाहिए। यह जीत आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। पूरे देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बेहाल व परेशान है क्योंकि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है।
ये भी पढ़ें- झारखंड में Air के बाद अब नौका एम्बुलेंस की होगी शुरुआत, गंगा नदी के पास रहने वाले लोगों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं ने एक भी वादा नहीं किया पूरा
डॉ कुमार ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जो वादे किए एक भी वादा पूरा नहीं हुआ चाहे वह गरीबों को खाते में 15 लाख रुपए देने की बात हो, चाहे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की बात हो सभी वादे खोखले निकले, इस हार से भाजपा को सबक लेनी चाहिए।