झारखंड में 3 साल बाद हुई सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक, राज्यपाल बोले- अब हर 6 महीने में होगी बैठक

Edited By Khushi, Updated: 29 Mar, 2023 11:34 AM

sainik welfare board meeting held in jharkhand after 3 years

झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राजभवन में सैनिक कल्याण बोर्ड के मैनेजिंग कमिटी की बैठक हुई। रा

रांची: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राजभवन में सैनिक कल्याण बोर्ड के मैनेजिंग कमिटी की बैठक हुई। राज्यपाल ने इस अवसर पर मैनेजिंग कमिटी के गठन नहीं होने के कारण अगस्त, 2020 के बाद से बैठक नहीं होने पर आश्चर्य व दुख प्रकट किया। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक 6 माह में सैनिक कल्याण बोर्ड की मैनेजिंग कमेटी की बैठक हो।

ये भी पढ़ें- प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च अध्ययन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पारितोषिक योजना शुरू: सोरेन
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने कहा- कृषि सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि मानव व्यवस्था को भी मजबूत करती है

राज्यपाल द्वारा पूर्व सैनिकों को बताया गया भगवान तुल्य

राज्यपाल द्वारा बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा सैनिकों के कल्याणार्थ किए जाने वाले विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। राज्यपाल द्वारा पूर्व सैनिकों को भगवान तुल्य बताया गया तथा कहा गया कि उनके आश्रितों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, यह सुनिश्चित करने का प्रयास हो। राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जाए, जिसमें उनके परिवार की अहम आवश्यकता का उल्लेख भी हो। बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सैनिक कल्याण बोर्ड के लिए वार्षिक अनुदान राशि उपलब्ध कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत की महिलाओं के साथ स्थापित किया संवाद
ये भी पढ़ें- पूर्व MLA ममता देवी को हजारीबाग केस में हाईकोर्ट से मिली बेल, रामगढ़ मामले पर 31 मार्च को होगी सुनवाई


साथ ही बैठक में यह भी कहा गया कि पूर्व सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर राज्य सरकार द्वारा समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर यह भी कहा गया कि महात्मा गांधी मार्ग स्थित सैनिक मार्केट परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु परामर्शी की सेवाएं प्राप्त की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ0 नितिन कुलकर्णी, प्रधान सचिव, वित्त विभाग अजय सिंह, प्रधान सचिव, गृह विभाग वंदना डाडेल समेत सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!