Edited By Khushi, Updated: 12 Sep, 2024 06:04 PM
झारखंड उच्च न्यायालय में आज यानी गुरुवार को कार्यवाही के दौरान अचानक बिजली चली गई जिसके कारण अदालत की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी।
रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में आज यानी गुरुवार को कार्यवाही के दौरान अचानक बिजली चली गई जिसके कारण अदालत की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी।
बिजली चली जाने के कारण कोर्ट में अंधेरा छा गया और सभी काम थम गए। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने नाराजगी जताई और राज्य के मुख्य सचिव एवं ऊर्जा सचिव को तलब किया। इसके बाद ये दोनों अधिकारी कोर्ट में हाजिर हुए। दोनों अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि हाईकोर्ट में बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय भवन में 33 केवी विधानसभा और 33 केवी हाईकोर्ट फीडर से लाइट दी जाती है। दोनों ही फीडर चालू था इसके बावजूद बिजली चली गयी। हालांकि, थोड़ी देर बाद जनरेटर के जरिये बिजली की सेवा बहाल की गयी। इसके बाद उच्च न्यायालय की कार्यवाही फिर शुरू हुई। इसकी सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग और वर्क्स डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वर्क्स डिपार्टमेंट के सिस्टम में कुछ खराबी आ गयी जिसके कारण बिजली चली गयी थी।