Edited By Khushi, Updated: 09 Jan, 2026 02:19 PM

Koderma News: झारखंड के कोडरमा में बोरसी ने एक दंपती की जान ले ली है। यहां धुएं से दम घुटने के कारण एक दंपती की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट...
Koderma News: झारखंड के कोडरमा में बोरसी ने एक दंपती की जान ले ली है। यहां धुएं से दम घुटने के कारण एक दंपती की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दम घुटने के कारण दंपती की मौत
मामला जिले के थाना क्षेत्र के पूर्णानगर का है। बताया जा रहा है कि यहां 55 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा (नन्हकू) और उनकी 48 वर्षीय पत्नी कांति देवी बीते गुरुवार को ठंड के कारण रात को अपने कमरे में बोरसी रखकर सो गए। इस दौरान दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उनके शव कमरे में पड़े हुए पाए गए। मृत दंपति के नाक से खून बह रहा था। आनन- फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।