Edited By Khushi, Updated: 07 Oct, 2024 05:13 PM
वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट अमित कुमार यादव ने 72 हजार पांच सौ 72 वोट लाकर जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी कैंडिडेट जानकी प्रसाद यादव 47 हजार सात सौ 60 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे।
Jharkhand Election 2024, Jharkhand Election...
बरकट्ठा: बरकट्ठा विधानसभा सीट हजारीबाग ज़िले और कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में बरकट्ठा सीट से बीजेपी कैंडिडेट चितरंजन यादव ने जीत हासिल की थी।
2009 में हुए चुनाव में यहां से बीजेपी कैंडिडेट अमित कुमार ने जीत का परचम लहराया था। 2014 के चुनाव में जेवीएम कैंडिडेट जानकी प्रसाद यादव ने विरोधियों को चुनाव में मात दिया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट अमित कुमार यादव ने बरकट्ठा सीट पर जीत हासिल की थी।
इस बार चुनाव से पहले अमित कुमार यादव बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसलिए बरकट्ठा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अमित कुमार यादव का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।
एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट अमित कुमार यादव ने 72 हजार पांच सौ 72 वोट लाकर जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी कैंडिडेट जानकी प्रसाद यादव 47 हजार सात सौ 60 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस लिहाज से अमित कुमार यादव ने जानकी प्रसाद यादव को 24 हजार आठ सौ 12 वोट से हराया था तो जेवीएम कैंडिडेट बटेश्वर प्रसाद महतो 33 हजार पांच सौ 26 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम कैंडिडेट जानकी प्रसाद यादव ने बीजेपी के अमित कुमार को हराकर जीत हासिल की थी। जानकी प्रसाद यादव कुल 63 हजार 3 सौ 36 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे थे। दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी कैंडिडेट अमित कुमार को 55 हजार एक सौ 29 वोट मिले थे। वहीं जेएमएम के दिगंबर कुमार मेहता 19 हजार दो सौ 82 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट अमित कुमार ने जेवीएम के जानकी प्रसाद यादव को हराकर जीत हासिल की थी। अमित कुमार कुल 39 हजार चार सौ 85 वोट के साथ पहले स्थान पर रहे थे। दूसरे स्थान पर रहे जेवीएम के जानकी प्रसाद यादव ने 30 हजार एक सौ 17 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं एसपी कैंडिडेट दिगंबर कुमार 21 हजार एक सौ 19 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
बरकट्ठा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर अमित कुमार यादव का दावा मजबूत लग रहा है क्योंकि 2019 के चुनाव में इस सीट पर जेवीएम कैंडिडेट ने 33 हजार पांच सौ 26 वोट लाया था। अब जेवीएम का विलय बीजेपी में हो चुका है और बाबूलाल मरांडी ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसलिए बरकट्ठा में भगवा पार्टी की हालत काफी मजबूत लग रही है।