Edited By Khushi, Updated: 18 Jul, 2024 06:08 PM

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से युवा आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से युवा आजसू के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के निकट हो रहे नशा के कारोबार पर अंकुश लगाया जाए। युवा आजसू ने ऐ.जी कॉलोनी, कडरू, रांची में संचालित बार और रेस्टोरेंट के अलावा वैसे सभी बार व शराब दुकानें जो धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के आस पास संचालित हो रहे हैं, इन सबकी जांच करा कर इन्हें बंद करने की अपील की। सभी नशे के कारोबारी, अवैध रूप से संचालित बार व शराब दुकानों पर अविलंब कार्रवाई करने सहित सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के समीप नशे के सौदागरों एवं ड्रग्स पैडलरों की सक्रियता पर लगाम लगाने की मांग की। इसके अलावा पीजीटी नियुक्ति परीक्षा में हुई धांधली मामले में राज्य के युवाओं को न्याय दिलाने हेतु उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। नौकरी के लिए वर्षों मेहनत करने वाले युवाओं के साथ बार-बार नियुक्ति परीक्षा में धांधली रूपी अभिशाप निजात दिलाने के लिए कहा। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू करवाने को कहा ताकि गरीब छात्र-छात्राओं को पैसों के आभाव में पढ़ाई न छोड़नी पड़े।
युवा आजसू के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं से राज्य सरकार ने मुंह मोड़ लिया है। बढ़ते नशे के कारोबार का चपेट युवा अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। अपने हक और अधिकार के लिए युवा सड़कों पर हैं।