Bihar News: पथ निर्माण विभाग की 3 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, जल्द शुरू होगा काम

Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Nov, 2024 12:41 PM

3 important projects of road construction department got administrative approval

बिहार सरकार द्वारा पथ निर्माण विभाग की तीन प्रस्तावित परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है, जिसके बाद विभाग द्वारा इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीन परियोजनाओं में एक परियोजना पथ...

पटना: बिहार सरकार द्वारा पथ निर्माण विभाग की तीन प्रस्तावित परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है, जिसके बाद विभाग द्वारा इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीन परियोजनाओं में एक परियोजना पथ प्रमंडल लखीसराय, एक परियोजना पथ प्रमंडल छपरा एवं एक परियोजना पटना जिला अंतर्गत है।  

'अब विभाग जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू कर सकेगा'
उप-मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत अब विभाग जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू कर सकेगा। माननीय उप-मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री ने यह भी बताया कि इन तीनों परियोजनाओं की मंजूरी बिहार सरकार द्वारा नागरिकों को अच्छी सड़कें एवं सुगम सम्पर्कता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पथ प्रमंडल, लखीसराय अंतर्गत रामपुर (NH-80) से श्रृंगी ऋषि धाम पथ (भाया सीतारामपुर, सिंगारपुर, तिलकपुर, इटहरी, मोहनपुर 15.35 कि.मी., प्रथम लेग जलप्पा स्थान 1.5 कि.मी. एवं दूसरा लेग रामपुर हाल्ट से क्यूल रेलवे स्टेशन के नजदीक 5.00 कि. मी.) कुल 21.85 कि.मी. पथ के मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल ₹4,491.36 लाख (चौवालीस करोड़ इक्यानवे लाख छत्तीस हजार) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

रामपुर श्रृंगी ऋषि धाम पथ लखीसराय जिले के रामपुर चौक (NH-80) से प्रारंभ होकर सीतारामपुर, सिंगारपुर, तिलकहपुर, इटहरी, मोहनपुर आदि जगहों से होते हुए श्रृंगी ऋषि धाम तक जाती है। यह पथ ऐतिहासिक स्थान श्रृंगी ऋषि धाम के पर्यटन विकास को बड़ावा देगी। वही, पथ प्रमंडल, छपरा अन्तर्गत छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक (4-लेन) का निर्माण (1.40 कि. मी.) एवं पूर्वी एवं पश्चिमी पथ (2-लेन 2.00 कि. मी.) निर्माण कार्य के लिए कुल ₹4,340.27 लाख (तैंतालीस करोड़ चालीस लाख सत्ताईस हजार) रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह पथ राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-31 (छपरा बाईपास पथ) से प्रारम्भ होती है तथा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छपरा के पास समाप्त हो जाती है।  

जाम की समस्या से मिलेगी निजात  
इसी प्रकार पटना जिलान्तर्गत डुमरी हॉल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच सड़क उपरि पुल (आरओबी) के निर्माण हेतु कुल ₹10,921.83 लाख (एक सौ नौ करोड़ इक्कीस लाख तिरासी हजार) रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है। प्रस्तावित सड़क उपरि पुल (आरओबी), राज्य उच्च पथ-01 (मुत्रापुर मसौढ़ी नौबतपुर - छोटी टंगरैला) पथ के 11वें कि.मी. पर निर्माण किया जाना है एवं पटना-जट डुमरी हॉल्ट-पोठही-गया रेलवे मुख्य लाईन के बीच अवस्थित है। विदित हो कि संबंधित सड़क उपरि पुल (आरओबी) राष्ट्रीय उच्च पथ-83 से भी गुजरती है। परियोजना के निर्माणोपरांत रेलवे लाईन के पास जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं यातायात सुगम एवं सुरक्षित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!