Bihar Election 2025: "कांग्रेस और RJD के लोगों ने किया छठी मैया का अपमान", मुजफ्फरपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Oct, 2025 01:37 PM

bihar election 2025 pm modi lashed out at the opposition in muzaffarpur

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरूवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद (RJD) पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, " कांग्रेस और RJD के लोग...

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरूवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद (RJD) पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, " कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है?"

छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने कहा, " आपने देखा है कि आपका ये बेटा तो छठी मैया की जय-जयकार दुनिया में कराने में लगा है। दूसरी तरफ ये कांग्रेस और RJD के लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी चुनाव में वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या ऐसा अपमान, बिहार, हिंदुस्तान और मेरी माताएं जो निर्जला उपवास करती हैं, वो सहन कर सकती हैं?...जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं। वो RJD-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं। क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मैया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी?...मैं जानता हूं कि छठी मैया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति नहीं भूलेगा।"

RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- PM Modi
पीएम ने कहा, "RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन…यह जंगलराज की पहचान है, जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता...ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही NDA और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!