Bihar Police Exam Date: 7 से 28 अगस्त के बीच होगी बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, गाइडलाइन जारी

Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Aug, 2024 06:38 PM

bihar police constable recruitment exam will be held from 7th to 28th august

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी। वही, इस परीक्षा को लेकर आज आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की और से जानकारी दी गई है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस परीक्षा के लिए 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगी। वही, इस परीक्षा को लेकर आज आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की और से जानकारी दी गई है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस परीक्षा के लिए 17 लाख 81 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। राज्य के सभी 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।

बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुआ था। इसका पेपर लीक हुआ था। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब इस परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जा रहा है। जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार द्वारा परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के स्तर से सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें कड़ाई से स्वच्छ परीक्षा संपादन के लिए निर्देशित किया है। परीक्षा के सुचारू एवं कदाचार मुक्त संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला पदाधिकारी को Exam Coordinator और पुलिस अधीक्षक को Exam Co-Coordinator नियुक्त किया गया है। राज्य के साईबर थाना एवं आर्थिक अपराध इकाई के स्तर से सोशल मीडिया आदि पर परीक्षा से संबंधित निगरानी प्रारम्भ की जा चुकी है और संदिग्ध बातों अथवा व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस को परीक्षा एवं परीक्षा से पूर्व हॉस्टल, लॉज, कोचिंग सेंटर एवं इसी प्रकार के अन्य संस्थान जहां अभ्यर्थियों एवं छात्रों आदि का जमावड़ा हो सकता है, पर निगरानी एवं आसूचना संकलन के निर्देश दिए गए हैं।

अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छत्तापूर्ण परीक्षा के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिसमें प्रत्येक कक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। जिसकी लाइव फीड पर्षद मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होगी। प्रत्येक कक्ष में जैमर अधिष्ठापित किये गये हैं, जो 5G एवं Wi-fi के सिग्नल को भी जैम करने की क्षमता रखते हैं। साथ ही केन्द्राधीक्षकों से सीधे संवाद के लिए Hotline के रूप में विशेष फोन भी लगाए गए हैं।

अभ्यर्थियों से संबंधित सूचना

  1. अभ्यर्थियों को उनके गृह जिला में केन्द्र आवंटित नहीं किया गया है। जिला, तिथि एवं केंद्र आवंटन का कार्य Randomization प्रक्रिया से किया गया है। इनके द्वारा Admit card परीक्षा तिथि से मात्र 07 दिन पहले से ही डाउनलोड किया जा सकेगा।
  2. अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय प्रातः 09:30 बजे होगा और 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश से पूर्व उनकी DFMD/ HHMD तथा जिला पुलिस के प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग एवं Frisking की जाएगी। परीक्षा 12:00 बजे से 02:00 बजे तक होगी।
  3. आयोग ने अध्यक्ष ने सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे सोशल मीडिया एवं अन्य किसी माध्यम से दुष्प्रचार अथवा झांसे में न आएं। यह एक प्रकार से साइबर फ्रॉड कर अवैध वसूली का माध्यम हो सकता है, इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना अथवा साईबर थाना को दे।
  4. किसी भी अभ्यर्थी को दूरभाष या मोबाइल अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तिगत सम्पर्क नहीं किया जाता है। पर्षद एवं अभ्यर्थियों के बीच संवाद का माध्यम केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की वेबसाइट अथवा अभ्यर्थियों के आवेदन में रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर पर प्री-रिकॉर्डेड ग्रुप संवाद ही हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अन्य स्वरूप में उनसे कोई सम्पर्क करता है तो वे इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें।


पहले दिन परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड हुआ जारी
परीक्षा का आयोजन 7, 11, 18,21, 25 और 28 अगस्त को किया जाएगा। वही जिस दिन परीक्षा होनी है। उसके एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड को जारी किया जायेगा। 7 अगस्त को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा का एडमिट कार्ड CSBC की वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in. पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

21,391 पदों पर होगी भर्ती
21,391 खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएगी। इसके लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के दौरान भीड़-भाड़ जैसी समस्या को दूर रखने के लिए एग्जाम का आयोजन सिर्फ एक पाली में किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!