BPSC TRE 3.0 Result: बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 38,900 अभ्यर्थी सफल घोषित, इस लिंक से ऐसे करें चेक

Edited By Harman, Updated: 16 Nov, 2024 08:48 AM

bihar teacher recruitment 3 0 exam result released

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)  ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।कुल 38 हजार 900 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)  ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

38,900 अभ्यर्थी सफल घोषित 
बिहार BPSC TRE 3 शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 2 लाख 75 हजार 916 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें कक्षा 6 से 8 के लिए 1 लाख 59 हजार 793 और कक्षा 1 से 5 के लिए 1 लाख 16 हजार 193 उम्मीदवार शामिल हैं। क्लास 6 से 8 के लिए कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबिक क्लास 1 से 5 के लिए कुल 21 हजार 911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। TRE 3 के लिए कुल 38 हजार 900 अभ्यर्थी पास हुए हैं। नए रोस्टर क्लीयरेंस के बाद कक्षा 1 से 5 के लिए वैकेंसी की संख्या 25505 थी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 18973 थी। ऐसे में 44478 पदों की वैकेंसी में 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं कक्षा 1 से 5 तक के 3594 पद और कक्षा 6 से 8 तक के 1984 पद खाली रह गए हैं। कुल 5578 पद खाली रहे हैं। 

विषयानुसार सफल अभ्यर्थी
कक्षा 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है।  कुल 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति- जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी हैं। वहीं कक्षा 6 से 8 में कुल 16989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिसमें गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789 हिन्दी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं परिणाम जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड और दस्तावेजों की वैरीफिकोशन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवार बिहार राज्य के विभिन्न स्कूलों में शिक्षक के रूप में कार्यरत होंगे।

BPSC TRE Result 2024 ऐसे करें चेक
.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
.वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
.अगले पेज पर BPSC TRE 3 Result 2024 PDF के लिंक पर क्लिक करें।
.अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
.अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि BPSC TRE 3.0 के री-एग्जाम 19 से 22 जुलाई तक आयोजित किए गए थे। पहले यह परीक्षा मार्च में आयोजित होने वाली थी, लेकिन परीक्षा पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था, और बाद में पुनः परीक्षा का आयोजन किया गया। बीपीएससी सूत्रों की मानें तो नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं होगा। टीजीटी और पीजीटी रोस्टर नहीं मिलने के कारण इस रिजल्ट को तैयार करने में समय लग रहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!