शपथ ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आए CM हेमंत, बुलाई कैबिनेट बैठक, कई अहम फैसलों पर लगाई मुहर

Edited By Harman, Updated: 29 Nov, 2024 09:12 AM

cm hemant came in action mode as soon as he was swearing

: झारखंड के14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ग्रहण करते ही मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई। सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस कैबिनेट बैठक में 8 अहम निर्णय लिये गये।

रांची: झारखंड के14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ग्रहण करते ही मंत्रीमंडल की बैठक बुलाई। सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस कैबिनेट बैठक में 8 अहम निर्णय लिये गये। 

दिसंबर से महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये 
झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने के बाद पदभार संभालते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक्शन मोड में नजर आए। हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। एसीबी डीजी के पद पर तैनात अनुराग गुप्ता को एक बार फिर झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दे दिया और मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से रु० 2500/- प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 28 झारखण्ड विधान सभा के माननीय सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो० स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक आहूत करने का निर्णय लिया गया। राशि रु० 1,36,000 करोड़ (एक लाख छत्तीस हजार करोड़) जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ किए जाने का फैसला लिया गया।

दिसंबर में जारी होगा JPSC-JSSC का कैलेंडर
साथ ही बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लम्बित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाएगा। वहीं पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का भी फैसला लिया गया। सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया। असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया।

वहीं सीएम सोरेन ने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से कहा हमने पहले ही निर्णय लिया था कि दिसंबर से इस योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी को 2,500 रुपये की सहायता दी जाएगी, अब यह राशि प्रत्येक महिला के खाते में हर महीने भेजी जाएगी।

बता दें कि झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली है। इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े राजनीतिक नेता शामिल हुए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!