Edited By Ramanjot, Updated: 02 Sep, 2024 06:36 PM
इसके बाद मुख्यमंत्री ने डेहरी आईटीआई कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण व उद्घाटन किया। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बने सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसके बाद नीतीश कुमार ने भैसहाँ पंचायत के बस्तीपुर...
रोहतास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को रोहतास जिले के डेहरी ऑन-सोन पहुंचे, जहां उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने करीब 1350 करोड़ की लागत से बनने वाले जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत टर्न-की( वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) आधार पर पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया। जिसका उद्देश्य सोन नदी के जल को साफ करके पीने के योग्य बनाकर औरंगाबाद, डेहरी और सासाराम शहर में सप्लाई करना है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने डेहरी आईटीआई कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण व उद्घाटन किया। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बने सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसके बाद नीतीश कुमार ने भैसहाँ पंचायत के बस्तीपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते हुए लाभुकों के बीच लाभांश का भी वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के बीच चेक वितरीत किए। इसके बाद सीएम नीतीश ने जीविका दीदियों द्वारा लगाए स्टालों का निरीक्षण किया।