बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अब आंदोलन करेगी कांग्रेस, इस दिन से होगी शुरुआत

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2024 06:24 PM

congress will now protest demanding special state status for bihar

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अब कांग्रेस आंदोलन करेगी।

पटनाः बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कांग्रेस अब आंदोलन करेगी।

अखिलेश सिंह ने कहा कि 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संवाददाता सम्मेलन करेंगे। 13 और 14 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही अखिलेश सिंह ने कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस के कार्यकाल में बिहार के साथ नाइंसाफ़ी हुई है, लेकिन क्या हम लोग मांग नहीं करेंगे। अभी वर्तमान समय में बिहार विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत है, इसलिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश जी पहले भी मांग करते रहे हैं। कई बजट भाषण में भी उन्होंने कई बार मांग किया है, हर मसले पर वह मांग करते रहे हैं, लेकिन अब पता नहीं क्यों चुप हो गए हैं?

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!