Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 06:35 PM
प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर की तबीयत बिगड़ गई है। उनको पटना स्थित प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन फीवर और थकान के कारण खान सर की तबीयत खराब हो गई है। खान सर ने छात्रों को एक मैसेज दिया है कि वे जल्द ही...
पटनाः प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर की तबीयत बिगड़ गई है। उनको पटना स्थित प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन फीवर और थकान के कारण खान सर की तबीयत खराब हो गई है। खान सर ने छात्रों को एक मैसेज दिया है कि वे जल्द ही ठीक होकर वापस से क्लास शुरू करेंगे। उनका अस्पताल में भर्ती होने का एक फोटो वायरल हो रहा है। बता दें कि खान सर पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ बीपीएससी में 'सामान्यीकरण' के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। प्रदर्शन में शामिल होने के दौरान उनके हिरासत में लेने की बात उठी थी।
हालांकि बिहार पुलिस ने लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर खान सर की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन किया है। पुलिस ने शनिवार को इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि खान सर राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय के निकट अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी इच्छा से पुलिस थाने आए थे।