Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 06:21 PM
डॉ भीम राव अम्बेडकर 10 + 2 आवासीय विद्यालय, धमौरा की छात्रा मुस्कान का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टीम में किया गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर 10 + 2 आवासीय विद्यालय, धमौरा की होनहार छात्रा...
पटना: डॉ भीम राव अम्बेडकर 10 + 2 आवासीय विद्यालय, धमौरा की छात्रा मुस्कान का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टीम में किया गया।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर 10 + 2 आवासीय विद्यालय, धमौरा की होनहार छात्रा मुस्कान कुमारी ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। मुस्कान का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टीम में किया गया है, जो आगामी U14 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
मुस्कान की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल
मुस्कान की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर पश्चिमी चंपारण के जिला कल्याण पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य ने मुस्कान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि, "मैं अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की पूरी कोशिश करूंगी।"