Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2024 07:50 AM
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सभी बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
पटनाः बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सभी बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस अवसर पर सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और भाईचारा की भावना तथा देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने तथा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सदैव सजग, तत्पर और प्रयत्नशील रहना चाहिए।
वहीं राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि राज्यवासियों की निष्ठा एवं परिश्रम से बिहार विकास के पथ पर सतत आगे बढ़ेगा तथा भारतवर्ष की गरिमा भी बढ़ेगी।