Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Oct, 2024 02:31 PM
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। लालू यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी चुनाव में जीत हासिल करेगी।...
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।
'बीजेपी के सांसद भड़काऊ बयान दे रहे'
लालू यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी पार्टी चुनाव में जीत हासिल करेगी। यादव ने कहा कि पार्टी चुनाव प्रचार में भी भाग लेगी। बीजेपी सांसदों द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने सवाल उठाया कि क्या ये लोग वास्तव में हिंदू हैं या सिर्फ पाखंडी हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं, जबकि बीजेपी के सांसद भड़काऊ बयान दे रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव के इस बयान से झारखंड के राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है और उन्होंने अपने समर्थकों को आगामी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।