Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Sep, 2024 01:59 PM
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रही अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन सर्वे होकर रहेगा। भू माफिया इस तरह का माहौल बना रहे हैं कि सर्वे का काम रुक...
पटना: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रही अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन सर्वे होकर रहेगा। भू माफिया इस तरह का माहौल बना रहे हैं कि सर्वे का काम रुक जाए, लेकिन किसी भी सूरत में जमीन सर्वे का काम रुकेगा नहीं।
"गांव के लोग विवाद की बात नहीं कर रहे"
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि गांव के लोग विवाद की बात नहीं कर रहे हैं, पटना के नेताओं को और कोई काम नहीं है इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं। सर्वे होने से पूरे बिहार की जमीन का भविष्य तय हो जाएगा। कहीं कोई विवाद नहीं है। जमीन माफिया पटना में लॉबी बनाकर ऐसा कह(सर्वे रोकने को लेकर) रहे हैं।
वहीं, तेजस्वी की आभार यात्रा पर तंज कसते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी जी घर में बैठे-बैठे बोर हो गए होंगे, इसलिए वह यात्रा पर निकल गए हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव आज समस्तीपुर के टाउन हॉल में 5 विधानसभा क्षेत्र मोरवा, सरायरंजन, मोइनुद्दीन नगर, उजियारपुर और विभूतिपुर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वे 8 दिनों में चार जिलों में पहुंचेंगे।