संजय झा के आवास पर NDA की बैठक में मौजूद रहे अमित शाह, 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2024 01:29 PM

meeting of nda at sanjay jha s residence amit shah was present

राज्यसभा सांसद संजय झा के दिल्ली वाले आवास पर डिनर के बहाने NDA सांसदों बैठक बुलाई गई थी। इसमें दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार से आने वाले सभी...

नई दिल्ली (विकास कुमार): नई दिल्ली में जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) के आवास पर मंगलवार रात बिहार एनडीए (NDA) के सांसदों और नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद थे। बैठक के दौरान कई बड़े और अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई। 

माना जा रहा है कि NDA महाराष्ट्र के जीत के फॉर्मूले को बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपना सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NDA सांसदों की बैठक में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमर्यादित बयान भी मुद्दा रहा। कई सांसदों ने लालू यादव के आपत्तिजनक टिप्पणी को उनकी उम्र से जोड़ा। वहीं, कुछ सांसदों का कहना था, 'इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है। वे ऐसी बातें बोलते रहते हैं।'

PunjabKesari

बूथ लेवल पर काम करने का अमित शाह ने दिया मंत्र 
राज्यसभा सांसद संजय झा के दिल्ली वाले आवास पर डिनर के बहाने NDA सांसदों बैठक बुलाई गई थी। इसमें दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार से आने वाले सभी NDA सांसद भी मौजूद थे। इस दौरान अमित शाह ने सभी सांसदों से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने चुनाव से पहले NDA के पांचों घटक दलों को आपस में बेहतर समन्वय बनाने का संदेश दिया। इसके अलावा राज्यभर में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और सभाएं करने की भी सलाह दी। मकर संक्रांति के बाद NDA के पांचों घटक दल हर जिले के बूथ स्तर और पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि बैठक में NDA का कोई दल अनुपस्थित ना रहे। शाह ने ये सलाह दी है कि बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक जो बैठके होंगी, उसमें NDA के सभी पांचों दल के प्रदेश अध्यक्ष एक साथ मौजूद रहने चाहिए। सभी प्रदेश अध्यक्ष जब एक साथ होंगे तो ना कार्यकर्ताओं के बीच में कोई कन्फ्यूजन रहेगा और ना ही मतदाताओं के बीच में। 

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने फेसबुक पर इस बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट किया कि, "आज नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद व जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा जी के आवास पर बिहार से आने वाले NDA सांसदों के लिए आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुआ। इस दौरान गृहमंत्री Amit Shah जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व NDA के संयुक्त कार्यक्रम को लेकर सार्थक चर्चाएं हुई। यह बैठक NDA की एकजुटता और सशक्त रणनीति को और मजबूत करेगी।" 

PunjabKesari

2025 में शुरू होंगी NDA की सभाएं
अगले साल बिहार में एनडीए के पांचों घटक दल बेहतर समन्वय के साथ राज्य भर में सम्मेलन और सभाएं शुरू करेंगे। एनडीए अगले साल की शुरुआत से बिहार में साझा चुनावी कार्यक्रम भी करेगा। डिनर बैठक में बिहार के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर अनौपचारिक बातचीत हुई। 

PunjabKesari

एकजुटता का संदेश देने की है कोशिश?
बीजेपी,जेडीयू, LJP (रामविलास), हम (सेकुलर), राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी बिहार एनडीए के पांचों दलों के सांसदों के एक साथ डिनर पर अनौपचारिक चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने से ये संदेश भी देने की कोशिश की गई कि बिहार में एनडीए एकजुट है।अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बिहार बीजेपी के कोर ग्रुप के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें मकर संक्रांति के बाद पांचों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मंडल स्तर जिला स्तर पर सम्मेलन करने और एक साथ बैठक करने पर सहमति बनी थी। इसके अलावा बिहार बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक भी संसद के शीतकालीन सत्र के बाद होगी। महाराष्ट्र फॉर्मूले को लेकर अभी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि महिलाओं के खाते में नीतीश सरकार सीधे पैसा ट्रांसफर करने की योजना भी शुरू कर सकती है। ये योजना बिहार के चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!