Bihar MLC Election: 100 से ज्यादा मतदाताओं के पिता का एक ही नाम...'मुन्ना कुमार', हैरान कर देगी बिहार की ये कहानी

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Dec, 2024 11:34 AM

more than 100 voters have the same father name munna kumar

बिहार विधान परिषद के एक निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे लगभग हर पांचवें मतदाता के पिता का नाम एक ही था। अधिकारियों ने माना कि यह मतदाता सूची में एक ‘विसंगती' है हालांकि इससे तिरहुत स्नातक...

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद के एक निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे लगभग हर पांचवें मतदाता के पिता का नाम एक ही था। अधिकारियों ने माना कि यह मतदाता सूची में एक ‘विसंगती' है हालांकि इससे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई। उपचुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में थे।

"उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे"
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर जिलों के 197 बूथों पर 1.5 लाख से अधिक मतदाता मतदान के लिए पात्र थे। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने बताया कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में यह विसंगति सामने आई, जहां एक मतदान केंद्र पर 724 मतदाताओं में से 138 के पिता का नाम ‘मुन्ना कुमार' बताया गया। उन्होंने   बताया था, “तकनीकी कारणों से हुई इस विसंगति के कारण किसी भी मतदाता को अपने मताधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”

PunjabKesari

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। ठाकुर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित हुए हैं। जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा ने कहा, “यह अजीब है। सभी आयु वर्ग और विभिन्न धार्मिक संबद्धताओं के इतने सारे मतदाताओं, पुरुषों और महिलाओं के पिता का नाम एक ही है।” निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर बृजवासी ने आरोप लगाया, “मैंने समय रहते अधिकारियों के समक्ष इस विसंगति को उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मतदाता चिंतित हैं।”

9 दिसंबर को होगी मतों की गिनती
बिहार निर्वाचन आयोग अधिकारी कार्यालय से से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान लगभग 45.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्ष 2020 में इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दौरान 45.20 फीसदी मतदान हुआ था। मतों की गिनती नौ दिसंबर को मुजफ्फरपुर स्थित मिट्टी परिसर में होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!