Bihar News: कोर्ट से लौट रहे मुंशी का अपहरण कर बना दिया दूल्हा, जबरदस्ती मंडप पर बिठा रचाया पकड़ौआ विवाह

Edited By Harman, Updated: 11 Dec, 2024 11:37 AM

munshi returning from court was kidnapped and made a groom

बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का एक मामला सामने आया है। दरअसल नालंदा में युवक का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करवा दी गई। वहीं जानकारी मिलने पर युवक के पिता ने मामले की पुलिस से शिकायत की है।

नालंदा: बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का एक मामला सामने आया है। दरअसल नालंदा में युवक का अपहरण कर जबरदस्ती शादी करवा दी गई। वहीं जानकारी मिलने पर युवक के पिता ने मामले की पुलिस से शिकायत की है। 

मारपीट कर और दबाव डालकर कराई जबरन शादी
मिली जानकारी के अनुसार,रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव से पकड़ौआ विवाह हुआ है। पीड़ित युवक बिहारशरीफ कोर्ट में मुंशी के रूप में काम करता है। सोमवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सोहसराय हॉल्ट के पास से बंधक बना लिया और जबरन जगतनंदनपुर गांव ले गया, जहां पहले युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई।

पीड़ित युवक के पिता ने दर्ज कराई लिखित शिकायत
पीड़ित युवक के पिता सुरेंद्र यादव ने रहुई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है। 

लड़की पक्ष ने शादी की बात कबूली लेकिन.....
वहीं, लड़की के परिवार के लोग मारपीट की घटना से इनकार कर रहे है और शादी किए जाने की बात स्वीकार कर रहे हैं। लड़की पक्ष का कहना है कि युवक मिलने के लिए गांव आया था। लड़की के साथ पकड़े जाने के बाद उसकी शादी कराई गई है। इस मामले में अब पुलिस जांच में जुट गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!