Edited By Ramanjot, Updated: 09 Nov, 2024 11:59 AM
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवंबर आवेदन दे सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 4500 पद भरे जाएंगे और इनमें से 797 पद आरक्षित होंगे। जिन पदों को रिजर्व किया गया है, उनमें ईडब्ल्यूएस के लिए 45, अनुसूचित जाति के लिए...
Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) ने दिवाली के बाद 4500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के पदों पर यह नियुक्ति की जाएगी।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवंबर आवेदन दे सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 4500 पद भरे जाएंगे और इनमें से 797 पद आरक्षित होंगे। जिन पदों को रिजर्व किया गया है, उनमें ईडब्ल्यूएस के लिए 45, अनुसूचित जाति के लिए 1243, अनुसूचित जनजाति के लिए 55, ईबीसी के लिए 1170 , और पिछड़े वर्ग के लिए 640 और डब्लूबीसी के लिए 168 पद तय किए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
फॉर्म डाउनलोड करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।