Edited By Ramanjot, Updated: 13 Dec, 2024 12:13 PM
इस संबंध में बीएएस के सभी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आने वाले अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी सेवा अवधि से जुड़ी सभी जानकारियों की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (सभी अभिलेखों/प्रमाण पत्रों) का अलग-अलग दस्तावेज जैसे...
पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा (B.A.S.) से जुड़े अधिकारियों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बीएएस के अधिकारियों के सर्विस बुक की पूरी जानकारी को अब ऑनलाइन करने की तैयारी है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बिहार प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों को अपनी सर्विस से जुड़ी पूरी जानकारी सेवा इतिहास पोटर्ल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में बीएएस के सभी अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आने वाले अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी सेवा अवधि से जुड़ी सभी जानकारियों की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (सभी अभिलेखों/प्रमाण पत्रों) का अलग-अलग दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक का अलग-अलग तैयार कर स्थानांतरण की स्थिति में अधिसूचना, प्रभार ग्रहण तैयार कर पेन ड्राइव में संधारित करके सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में उपस्थित होंगे।
इसके साथ ही वह सेवा इतिहास पोटर्ल पर स्वयं से संबंधित डेटाबेस को अद्यतन कराना सुनिश्चित करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार की कोशिश है कि अधिकारियों की पूरी जानकारी में पारदर्शिता रहे। इसको लेकर उनकी पूरी जानकारी को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्णय लिया गया है।