पप्पू यादव ने PM नरेंद्र मोदी को दी शुभकामनाएं, कहा- हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jun, 2024 06:21 PM

pappu yadav congratulated pm narendra modi

नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पीएम मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

दिल्ली/पटना: नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूर्णिया से नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने पीएम मोदी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

'हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए'
पप्पू यादव ने कहा कि मैं मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे, सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं... अब NDA की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए नहीं देश के लिए सोचना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, मोदी के साथ शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों में निर्मला सीतारमण, सर्वश्री हरदीप सिंह पुरी, बीएल वर्मा, जतिन प्रसाद, सुश्री रक्षा खडसे, प्रताप जाधव, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतन मांझी, अनुप्रिया पटेल, सर्वानंद सोनीवाल, एस जयशंकर, अमित शाह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मंडविया, किरन रिजेजू, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, सुरेश गोपीनाथ, शिवराज सिंह चौहान, किशन रेड्डी, बंदी संजय, कुमार स्वामी अर्जुन मेघवाल, शांतनु ठाकुर, अन्नामलाई राव इंद्रजीत सिंह, पंकज चौधरी, सावित्री ठाकुर, मनोहर लाल खट्टर, राममोहन नायडू , सी आर पाटिल, रामदास आठवले, मनसुख वसावा, वी चंद्रशेखर, जयंत चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, हर्ष मल्होत्रा, अजय टम्टा, रवनीत बिट्टू के नाम शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!