आज पटना आएंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, पढ़ें बिहार की Top 10 News

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jul, 2022 10:46 AM

presidential candidate yashwant sinha will come to patna tomorrow

बिहार के पूर्व मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेता रमई राम का आज निधन हो गया। वह लगभग 79 वर्ष के थे। उन्होंने पटना के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। रमई राम लालू और नीतीश दोनों सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

पटनाः कल यानि 15 जुलाई को विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पटना आएंगे। इस दौरान विपक्षी दलों के सभी विधायकों से वह सीधे संवाद कर समर्थन मांगेंगे। वहीं बिहार के पूर्व मंत्री एवं वीआईपी के वरिष्ठ नेता रमई राम का आज निधन हो गया। उन्होंने पटना के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन
बिहार के पूर्व मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेता रमई राम का आज निधन हो गया। वह लगभग 79 वर्ष के थे। उन्होंने पटना के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। रमई राम लालू और नीतीश दोनों सरकार में मंत्री रह चुके हैं...

पटना के फुलवारी शरीफ से 2 आतंकवादी गिरफ्तार
बिहार में पटना पुलिस के साथ हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने फुलवारी शरीफ से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आतंकी लोगों को आतंकी ट्रेनिंग देते थे। साथ ही उनके मन में सांप्रदायिकता और देश विरोधी जहर भरने का काम करते थे...

पूर्व मंत्री रमई राम के निधन पर तेजस्वी ने जताया शोक  
बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का आज पटना के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने रमई राम के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है...

जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ बिहार की कोर्ट में शिकायत
बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दो मुख्यमंत्रियों नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय गर्ग के खिलाफ बुधवार को शिकायत की है...

संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पटना के SSP का विवादित बयान
संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएफआई की तुलना आरएसएस से कर डाली। एसएसपी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि फुलवारी शरीफ में आरएसएस की तरह ट्रेनिंग दी जा रही थी...

शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार सख्त
बिहार में चालू वर्ष की पहली छमाही में शराबबंदी कानून का कथित उल्लंघन करने के आरोप में करीब 60 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में 16 लाख लीटर से अधिक देसी और विदेशी शराब की जब्ती भी हुई...

बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में बुधवार को नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स एवं जिला पुलिस की ओर से छकरबंधा के जंगलों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में लडुईया पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है...

आज से सावन का पावन महीना शुरू
आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है। इसके साथ ही बिहार बोल बम के नारों के साथ गूंजने लगा है और शिवभक्तों में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार नजर आ रहा है। आज पटना के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई और भोलेनाथ का नाम लेकर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई...

जन्मदिन समारोह में विषाक्त मिठाई खाने से 60 लोग बीमार  
बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन समारोह में विषाक्त मिठाई खाने से 60 लोग बीमार हो गए। बीमार सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

भोजपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा
बिहार के भोजपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर फरार हो गया...

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!