Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jul, 2022 11:21 AM

शिकायतकर्ता वैभव मिश्रा ने अदालत के समक्ष अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गर्ग के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट प्रधानमंत्री, दो मुख्यमंत्रियों और कई अन्य लोगों के खिलाफ बहुत आपत्तिजनक हैं। इसलिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज...
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दो मुख्यमंत्रियों नीतीश कुमार और योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय गर्ग के खिलाफ बुधवार को शिकायत की है।
शिकायतकर्ता वैभव मिश्रा ने अदालत के समक्ष अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि गर्ग के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट प्रधानमंत्री, दो मुख्यमंत्रियों और कई अन्य लोगों के खिलाफ बहुत आपत्तिजनक हैं। इसलिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।
मुजफ्फरपुर की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत 22 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी। वैभव मिश्रा के वकील कमलेश कुमार ने अपनी शिकायत में गर्ग के सोशल मीडिया पोस्ट का विवरण भी दिया है।