Edited By Ramanjot, Updated: 15 Jul, 2022 06:00 PM

पीएफआई और एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पटना के सीनियर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि फुलवारीशरीफ में देश की एकता और भारत को इस्लामिक देश बनाने को लेकर तैयारी की जा रही थी। इसमें युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती थी। जैसे ही इस बात...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पीएफआई की तुलना आरएसएस से कर डाली। एसएसपी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि फुलवारी शरीफ में आरएसएस की तरह ट्रेनिंग दी जा रही थी।
पीएफआई और एसडीपीआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पटना के सीनियर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि फुलवारीशरीफ में देश की एकता और भारत को इस्लामिक देश बनाने को लेकर तैयारी की जा रही थी। इसमें युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती थी। जैसे ही इस बात की सूचना पटना पुलिस को मिली तो तुरंत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले है, जिससे यह साबित होता है की ये लोग देश की एकता को तोड़ना चाहते थे और भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहते थे।
एसएसपी ढिल्लों ने बताया कि इन लोगों के द्वारा देश और बिहार के कई हिस्सों से युवाओं को पटना बुलाकर ट्रेनिंग भी दिया जाता था। कार्रवाई में अब तक पटना पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है। इनलोगों से पूछताछ के आधार पर और जांच चल रही है।