Bihar: राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का भव्य एवं उल्लासपूर्ण माहौल में समापन, युवाओं ने दिखाया अपना हुनर

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Dec, 2024 10:04 AM

state level yuva utsav 2024 concluded in a grand and joyous atmosphere

इस आयोजन में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह की शुरुआत लखीसराय की बालिका विद्यापीठ की बच्चियों के स्वागत गान के साथ हुआ। उसके बाद शानदार समूह नृत्य और आभार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा।...

बिहार डेस्क: राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का समापन बड़े ही भव्य और व्यवस्थित तरीके से उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। गांधी मैदान पंडाल में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और कला प्रतियोगिताओं के रूप में किया गया, जिसमें सूबे के 38 जिलों के युवाओं ने अपनी कला की उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। समापन सत्र की शुरुआत उत्साह, उमंग और उत्सुकता से हुई, और समापन सफलता से सराबोर, संतृप्त और उल्लसित माहौल में हुआ। 

PunjabKesari

इस आयोजन में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह की शुरुआत लखीसराय की बालिका विद्यापीठ की बच्चियों के स्वागत गान के साथ हुआ। उसके बाद शानदार समूह नृत्य और आभार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने युवा प्रतिभागियों को उत्साहित किया। उन्होंने कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार सरकार के भविष्य की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में युवाओं को कला और संस्कृति के क्षेत्र में ग्राउंड स्तर पर वास्तविक कार्य करवा कर उनका सम्मान बढ़ाया जाएगा। 

PunjabKesari

विजय सिन्हा ने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विधाओं में कक्षा 8 से प्रशिक्षण की शुरुआत करने की भी घोषणा की। उन्होंने युवाओं को अपने परिवार को पांच अभिशाप से मुक्त करने पांच संस्कार से युक्त करने और पांच सामाजिक सम्मान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा प्रतिभा का सम्मान राष्ट्र का उत्थान का नारा दिया गया। उनके द्वारा कला संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए सभी विधाओं का शिक्षा विभाग से मिलकर वर्ग 8 से ही प्रशिक्षण आयोजित करने की घोषणा की गई साथ ही सभी जिला में अटल कला भवन बनाने की घोषणा भी की गई।

PunjabKesari

समारोह में विभिन्न कला विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, कविता लेखन, चित्रकला, विज्ञान प्रदर्शनी, मूर्तिकला, संगीत आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवाओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कला और संस्कृति के क्षेत्र में लखीसराय जिला ने उत्कृष्ट आयोजन की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में शामिल विभिन्न अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और आयोजकों को सम्मानित किया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!