Borio Assembly Seat: क्या बोरियो विधानसभा सीट पर बीजेपी देगी लोबिन हेम्ब्रम को टिकट? ।। Jharkhand Election 2024

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Sep, 2024 12:56 PM

will bjp give ticket to lobin hembram from borio assembly seat

#BorioAssemblySeat साल 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडिडेट लोबिन हेम्ब्रम ने जीत हासिल किया था। लोबिन दा ने 77 हजार तीन सौ 65 वोट हासिल किया था....वहीं बीजेपी कैंडिडेट सूर्य नारायण हांसदा 59 हजार चार सौ 41 वोट लेकर दूसरे...

Borio Assembly Seat: झारखंड के 81 विधानसभा सीटों में से एक बोरियो अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट है। साहिबगंज जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद बात करें विधानसभा चुनाव की तो साल 2005 में इस सीट पर बीजेपी के ताला मरांडी विधायक चुने गए जबकि 2009 में यह सीट जेएमएम के खाते में गई और लोबिन हेम्ब्रम विधायक बने।



वहीं 2014 के चुनाव में एक बार फिर से इस सीट पर बीजेपी को सफलता मिली और ताला मरांडी विधायक चुने गए। 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम कैंडिडेट लोबिन हेम्ब्रम ने जीत हासिल की थी लेकिन हाल ही में लोबिन दा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कह दिया है। लोबिन हेम्ब्रम अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। लोबिन दा के बीजेपी में शामिल होने से बोरियो विधानसभा का पूरा सियासी समीकरण ही बदल गया है। 



साल 2 019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडिडेट लोबिन हेम्ब्रम ने जीत हासिल किया था। लोबिन दा ने 77 हजार तीन सौ 65 वोट हासिल किया था। वहीं बीजेपी कैंडिडेट सूर्य नारायण हांसदा 59 हजार चार सौ 41 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस लिहाज से लोबिन हेम्ब्रम ने सूर्य नारायण हांसदा को 17 हजार नौ सौ 24 वोट के अंतर से हराया था। वहीं आजसू कैंडिडेट ताला मरांडी 8 हजार नौ सौ पचपन वोट लाकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

एक नजर 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे
PunjabKesari

वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो...इस सीट पर बीजेपी के ताला मरांडी ने जेएमएम के लोबिन हेम्ब्रम को सात सौ तीस वोटों से हरा दिया था। ताला मरांडी को कुल 57 हजार पांच सौ 65 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के लोबिन हेम्ब्रम को कुल 56 हजार आठ सौ 35 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेवीएम के सूर्य नारायण हांसदा को कुल 26 हजार आठ सौ 23 वोट मिले थे। 

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 
PunjabKesari

वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर जेएमएम के लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी के ताला मरांडी को 9 हजार 40 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। लोबिन हेम्ब्रम को कुल 37 हजार पांच सौ 86 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के ताला मरांडी को कुल 28 हजार पांच सौ 46 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय सूर्य नारायण हांसदा को 25 हजार आठ सौ 35 वोटों से संतोष करना पड़ा था। 

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे 
PunjabKesari

इस बार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी बोरियो सीट से लोबिन हेम्ब्रम क विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लोबिन हेम्ब्रम के अपने समर्थक और बीजेपी के वोटर मिलकर यहां से कमल खिला सकते हैं..

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!