Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Sep, 2024 05:12 PM
बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में भारत नेपाल सीमा के निकट से दस हजार रुपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किए गए दो लोगों को जेल भेज दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहायक सेनानायक गुलाब कुमार चौधरी ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग...
बेतिया: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में भारत नेपाल सीमा के निकट से दस हजार रुपए के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किए गए दो लोगों को जेल भेज दिया गया है।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सहायक सेनानायक गुलाब कुमार चौधरी ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग बाइक पर सवार होकर जाली नोट लेकर निकल रहे है। सूचना पर चेक पोस्ट के जवानों ने सक्रिय होकर जांच शुरू की। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से 500 रुपए के मूल्य वर्ग के 20 जाली नोट बरामद किए गए।
कुमार ने बताया कि इसके बाद संदिग्ध लोगों को हिरासत में तत्काल ले लिया गया। इनकी पहचान जिले के सोफवा गांव के सरफुदिन आलम (43) और दूसरा मालदा डीके शिकारपुर गांव के दीपक तिवारी (39) के रूप में की गई है। पूछताछ के बाद दोनों लोगों को जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। उधर, सिकटा थाने की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि गिरफ्तार के बयान आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।