Edited By Harman, Updated: 08 Nov, 2024 11:09 AM
बिहार के छपरा के तरैया में महापर्व छठ के चौथे दिन आज यानी शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल गांव के पोखर में नाव पलट गई, जिस कारण पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई।
छपरा: बिहार के छपरा के तरैया में महापर्व छठ के चौथे दिन आज यानी शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल गांव के पोखर में नाव पलट गई, जिस कारण पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई।
क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ने के कारण नाव पानी में डूबी
मिली जानकारी के अनुसार,घटना तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा गांव में घटित हुई है। मृतकों की पहचान सूरज कुमार मांझी व दसई मांझी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार के सुबह के समय हुआ है। दरअसल, सुबह के समय पंचभिंडा गांव के सरकारी पोखर पर छठ व्रती पूजा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान नाविक ने नाव पर 10 लोगों को सवार कर तालाब के चक्कर लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ने के कारण नाव अनियंत्रित हो गई। नाव पर सवार लोग पानी में डूब गए। जिसके बाद आठ लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए। लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।