Edited By Nitika, Updated: 02 Aug, 2021 10:41 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर तेज रफ्तार बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित 2 लोगों की मौत हो गई।
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर तेज रफ्तार बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के गरहा चौक के पास की है, जहां पर एक तेज रफ्तार बस ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित 2 लोगों की मौत हो गई। बस में टक्कर से पहले कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतक कार में ही फंसे हुए थे। स्थानीय लोगों और गैस कटर की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। शव को कार से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि मृतकों की पहचान बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मारुत शरण पांडेय और चालक दिलीप कुमार के रूप में हुई है।