Edited By Ramanjot, Updated: 30 Aug, 2024 04:32 PM
छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन के समीप भोला ढ़ाला पर किसी ट्रेन से गिरने के बाद कटकर असाम के लखीमपुर जिला के वार्ड नंबर 14 निवासी ज्योति कुमारी की मौत हो गई।
छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड एवं छपरा जंक्शन पर ट्रेन से कटकर एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन के समीप भोला ढ़ाला पर किसी ट्रेन से गिरने के बाद कटकर असाम के लखीमपुर जिला के वार्ड नंबर 14 निवासी ज्योति कुमारी की मौत हो गई।
वहीं छपरा जंक्शन के नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर 6 के रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।