Road Accident: कश्मीर में बस पलटने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Mar, 2023 03:40 PM

4 laborers from bihar killed in bus overturn in kashmir

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतकों के पहचान कैसर आलम , सलीम , नसीरुद्दीन और राजकुमार दास (सभी बिहार निवासी) के रूप में की गई है। दक्षिण कश्मीर में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 10 घायलों को अस्थि एवं संयुक्त अस्पताल श्रीनगर, 11 को एसएमएचएस अस्पताल...

श्रीनगर/पटनाः केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा उप जिले में शनिवार सुबह बस के पलट जाने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत हो गई और करीब 32 लोग घायल हो गए। 

4 मजदूरों की मौत
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतकों के पहचान कैसर आलम , सलीम , नसीरुद्दीन और राजकुमार दास (सभी बिहार निवासी) के रूप में की गई है। दक्षिण कश्मीर में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 10 घायलों को अस्थि एवं संयुक्त अस्पताल श्रीनगर, 11 को एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर, 3 को एसकेआईएमएस सौरा श्रीनगर और 6 को उप जिला अस्पताल पंपोर में भर्ती कराया गया है,  लेकिन गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि चौथे की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे मजदूर 
गौरतलब है कि बस यात्रियों में अधिकांश मजदूर शामिल थे, जो जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। इसी बीच बस आज सुबह बारसू अवंतीपोरा के पास जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। 

Related Story

Trending Topics

India

248/9

48.4

Australia

269/10

49.0

India need 22 runs to win from 1.2 overs

RR 5.12
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!