Edited By Ramanjot, Updated: 30 Jul, 2022 03:11 PM

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नियमित गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नियमित गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप से अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उनके निर्देश के आलोक में डोरीगंज थाना की पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से अपराध की योजना बना रहे जगदीशपुर गांव निवासी नीरज कुमार,राजू कुमार, अमरजीत कुमार, दिवाली महतो और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देशी कट्टा, कुछ कारतूस समेत अन्य सामान मिले हैं। इनके खिलाफ डोरीगंज और अवतार नगर थाना में पूर्व में भी नामजद अपराधिक मुकदमा दर्ज है।