Bihar News: रोसड़ा और लालगंज में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 56.60 करोड़ की मंजूरी, सम्राट चौधरी बोले- लोगों की यात्रा होगी सुगम

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Jul, 2025 02:21 PM

56 60 crore approved for widening of roads in rosda and lalganj

Samrat Chaudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बताया कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा और वैशाली के लालगंज में दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और सुद्दढ़ीकरण के लिए 56.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

Samrat Chaudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बताया कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा और वैशाली के लालगंज में दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और सुद्दढ़ीकरण के लिए 56.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

चौधरी ने शनिवार को बताया कि दोनों सड़कों का निर्माण दो वित्तीय वर्ष (2025-26 और 2026-27) में पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि रोसड़ा के इलमासनगर-बल्लीपुर-डुमरा पथ (चैनेज कि.मी. 10.709 से 15.316 तक) के चौड़ीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण पर 29.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका कार्यान्वयन पथ प्रमंडल, रोसड़ा द्वारा किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वैशाली के लालगंज (रेपुरा)-सराय पथ के लिए 27.14 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का क्रियान्वयन पथ प्रमंडल वैशाली (हाजीपुर) के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की निविदा तभी निकाली जाएगी ,जब प्रावैधिक स्वीकृति प्राप्त हो जाए और पथ की कानूनी स्थिति स्पष्ट होगी। यदि कोई पथ अन्य विभाग से अधिग्रहित है,तो इसके लिए विधिवत हस्तांतरण आवश्यक होगी। साथ ही पूर्व में किए गए कार्य की डीएलपी अवधि भी समाप्त होना जरूरी है। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य में सड़कों का निरंतर विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 की तुलना में आज बिहार में सड़कों का बेहतर नेटवर्क उपलब्ध है, जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच संपर्क बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इन पथों के निर्माण से न केवल लोगों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!