पटनाः बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,233 पहुंच गई। वहीं इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,31,697 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक,पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पटना में 5 तथा पूर्णिया जिले में 1 मरीज की मौत हो जाने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,233 हो गई। वहीं विभाग के अनुसार, राज्य में सोमवार की शाम 4 बजे से मंगलवार की शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 653 नए मामले प्रकाश में आए। इससे संक्रमितों की संख्या अब तक 2,31,697 पहुंच गई है।
बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,27,704 नमूनों की जांच की गई और 746 मरीज ठीक हुए। इसके अतिरिक्त राज्य में अब तक 2,25,447 मरीज ठीक हुए हैं।
सुशील मोदी का आरोप- लालू जेल से फोन कर NDA विधायकों को मंत्री पद का दे रहे प्रलोभन
NEXT STORY