Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Oct, 2023 11:34 AM
बक्सर जिले के नगर थाना इस क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार पावर हाउस के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों-करोड़ों के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का समान जलकर राख हो गया। वही, दमकल की मदद से 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत...
बक्सर: बक्सर जिले के नगर थाना इस क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार पावर हाउस के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों-करोड़ों के ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का समान जलकर राख हो गया। वही, दमकल की मदद से 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
करोड़ों के नुकसान का अनुमान
इस मामले को लेकर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी हमें यहां के गार्ड के द्वारा दी गई। इसके बाद हम लोग यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि ताज्जुब तो यह हैं कि बिजली विभाग के इतने बड़े परिसर में कही भी फायर कन्ट्रोल रेजीटेड नहीं लगे थे। दमकल की मदद से 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गाया। वहीं, आग की तेज लपटों से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।बता दें कि इस आग लगी की घटना में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।