Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Oct, 2024 05:23 PM
बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुलिस गश्त के दौरान उच्च विद्यालय के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान...
छपरा: बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुलिस गश्त के दौरान उच्च विद्यालय के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब उससे कागजात की मांग की गई तो उसने स्वीकार किया उसने अपने दोस्त तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव निवासी अनिकेत सिंह के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदलकर उसे अपने पास रखा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव निवासी प्रेम किशोर सिंह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(5) /338/336(3)/340 (2) /61 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।