Edited By Ramanjot, Updated: 10 Oct, 2024 06:18 PM
#BiharPolitics #TejashwiYadav #PradeepKumarSingh
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भाजपा लगातार घेरने का प्रयास कर रही है। दरअसल, BJP ने उन पर उपमुख्यमंत्री आवास पांच देश रत्न मार्ग के सरकारी आवास से बेड बेसिन, एसी और टोंटी चुरा लेने का...
अररिया: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भाजपा लगातार घेरने का प्रयास कर रही है। दरअसल, BJP ने उन पर उपमुख्यमंत्री आवास पांच देश रत्न मार्ग के सरकारी आवास से बेड बेसिन, एसी और टोंटी चुरा लेने का आरोप लगाया है। हालांकि तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगाए गए इस आप का खंडन कर रहे हैं। मगर बीजेपी तेजस्वी यादव के खुलकर मजे ले रही है। इसी कड़ी में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि इससे संस्कार झलकता है। सरकारी संपत्ति को भी अपनी सामान बताकर लेते चले गए और अगर ऐसा आदमी मुख्यमंत्री बन गया तो पूरा बिहार ही रख लेगा...