Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Aug, 2024 05:13 PM
रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आज बीएसएससी कार्यालय के सामने सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। दरअसल, बीएसएससी कार्यालय अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही...
पटनाः रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर आज बीएसएससी कार्यालय के सामने सहायक उर्दू अनुवादक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दरअसल, बीएसएससी कार्यालय अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने सभी को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर नोक झोंक भी हुई, इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस दौरान धक्का मुक्की में कई अभ्यर्थी को चोट भी लगी।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 में ही बहाली आई थी पीटी परीक्षा दे दिए, लेकिन अभी तक मेरिट लिस्ट नहीं आया है और साल 2024 आ गया, रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने खूब नारेबाजी की।