Edited By Diksha kanojia, Updated: 05 Oct, 2020 05:47 PM

बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को भारी मात्रा में बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को भारी मात्रा में बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर बलथरी जांच चौकी के निकट एक कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 464 बोतल केन बीयर बरामद की गई, जिसके बाद वाहन पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सुपौल जिला निवासी अन्देश कुमार और मधुबनी जिला निवासी रवीन्द्र यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार लोग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बीयर खरीदकर अपने घर ले जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।