Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Mar, 2023 06:26 PM
#BiharNews #BuxarNews #BiharBoard12thTopper #BiharBoardInterTopper #BiharBoardScTopper
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा(Bihar Intermediate Exam) का परिणाम घोषित हो गया है। बक्सर जिले में 3 छात्र बिहार के टॉप टेन में शामिल है। आर्ट में एक ही गांव की दो...
बक्सर: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा(Bihar Intermediate Exam) का परिणाम घोषित हो गया है। बक्सर जिले में 3 छात्र बिहार के टॉप टेन में शामिल है। आर्ट में एक ही गांव की दो छात्रा जिसमें लक्ष्मी कुमारी(Laxami Kumari) ने बिहार में चौथा स्थान हासिल किया। परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद जैसे हैं ग्रामीणों को पता चला कि गांव की लड़कियां अच्छे नंबर से पास हुई हैं तो छात्राओं के घरों पर बधाई देने वालों को ताता लग गया।