​कोलकाता रेप-मर्डर केस: पटना में सड़क पर उतरीं बेटियां, महिला चिकित्सकों के प्रति समाज में समानता की मांग की

Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Aug, 2024 10:45 AM

bihar daughters protested against kolkata incident by forming a human chain

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म-हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। आए दिन तमाम जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को...

पटना: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म-हत्या की घटना ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है। आए दिन तमाम जिलों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है। इसी कड़ी में पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने शनिवार को कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर महिला चिकित्सकों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्राओं ने इस दौरान महिला चिकित्सकों के अधिकारों और उनके प्रति सम्मान की मांग करते हुए, समाज में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया।

PunjabKesari

'महिला चिकित्सकों को समान अवसर और सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए'
यह प्रदर्शन महिला चिकित्सकों के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आयोजित किया गया था। छात्राओं ने तख्तियां और बैनर लेकर अपने विचार प्रकट किए और महिला चिकित्सकों के प्रति समाज में समानता और सम्मान की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने जोर देकर कहा कि महिला चिकित्सक स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, और उनके कार्यों को समाज द्वारा उचित सम्मान मिलना चाहिए। छात्राओं ने यह भी कहा कि महिला चिकित्सकों को समान अवसर और सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, ताकि वे निर्भय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

PunjabKesari

'महिला चिकित्सक समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा स्रोत'
छात्राओं ने अपने वक्तव्यों में कहा कि महिला चिकित्सक समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें पेशेवर जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए समाज से समर्थन की आवश्यकता है। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने अनुशासन और शांति बनाए रखी, और कॉलेज प्रशासन ने भी इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन किया। बता दें कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और महिला चिकित्सकों के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदलना था। पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं का यह प्रयास महिलाओं के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!