Edited By Harman, Updated: 23 Nov, 2024 09:53 AM
गया-कोडरमा रेलखंड पर शुक्रवार की शाम एक महिला ने तीन साल के बेटे के गिरने की अफवाह सुनते ही चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
गया: गया-कोडरमा रेलखंड पर शुक्रवार की शाम एक महिला ने तीन साल के बेटे के गिरने की अफवाह सुनते ही चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का पहचान नीतू रंजन के रूप में हुई है। महिला बिलासपुर से अपने तीन साल के बच्चे और पति के साथ 07725 पटना हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से गया आ रही थी। इस दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि कोई 3 साल का बच्चा ट्रेन से गिर गया है,जबकि बच्चा कोच में ही था। इतना सुनते ही महिला बचचे को बचाने के लिए कूद पड़ी। जिस कारण महिला की मौत हो गई।
इधर, पुलिस को घटना की खबर मिलते ही गुरपा व पहाड़पुर स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को खोजबीन के लिए भेजा गया। तलाशी के दौरान महिला का शव गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला। सारी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद परिवार सदमे में है।