Bihar Top 10 News: लालू ने राहुल गांधी को खिलाया अपने हाथ से बना मटन तो ललन सिंह ने की CM नीतीश की जमकर तारीफ

Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Sep, 2023 05:54 AM

bihar top 10 news

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘राजनीतिक मसाले' का भी मतलब समझाते हुए कहा कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। वहीं,  जदयू के राष्ट्रीय...

Bihar Top 10 News: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘राजनीतिक मसाले' का भी मतलब समझाते हुए कहा कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए। वहीं,  जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में काफी विकास का काम हुआ है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

लालू यादव ने राहुल गांधी को खिलाया अपने हाथ से बना मटन
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘राजनीतिक मसाले' का भी मतलब समझाते हुए कहा कि नेता को संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए।

ललन सिंह ने की CM नीतीश की जमकर तारीफ
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में काफी विकास का काम हुआ है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार आने से देश में समस्याएं बढी हैं और कहीं कोई विकास नहीं दिख रहा है।

'समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव', CM नीतीश के इस बयान पर बोले शाहनवाज हुसैन- जब पहले ही बात पता है तो...
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज दिल्ली से पटना पहुंचे। वहीं, पटना पहुंचते ही शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय से पहले लोकसभा चुनाव  होने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, जब पहले ही बात पता है तो लोकसभा चुनाव की तैयारी करें।

तमिलनाडु CM के बेटे के बयान पर जायसवाल का पलटवार
मिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि के बयानों को लेकर राजनीतिक हलकों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि पर जोरदार हमला बोला।

छुट्टियों की कटौती के खिलाफ BJP ने किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में छुट्टी की कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाए।

बेतिया में 2 लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, 3 की हालत गंभीर
बिहार के बेतिया जिले में 2 व्यक्तियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, शराब पीने से दोनों की मौत हुई है। वहीं, तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- PMAY-G पर बिहार के आग्रह को नजरअंदाज कर रही केंद्र सरकार
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि केंद्र ने पिछले तीन वर्षों से राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत नए लक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए हैं, हालांकि राज्य में लगभग 13 लाख परिवार घरों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

"बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल"
बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हरि सहनी ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शराब के धंधे में सत्ता संरक्षण प्राप्त लोगों के शामिल होने से प्रदेश में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल हो चुका है। 

"शरिया लागू कर इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है नीतीश सरकार"
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि पूरे बिहार के स्कूलों में ‘हिंदू त्योहारों' की छुट्टियों में कटौती कर राज्य की नीतीश कुमार सरकार शरिया लागू कर इस्लामिक स्टेट स्थापित करना चाहती है।

Munger News: विशेष अभियान में पुलिस ने 6 अपराधियों को भेजा जेल
बिहार के मुंगेर जिले में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में शामिल छह अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं यातायात नियम के उल्लंघन मामलों में पूरे जिले में मोटरसाइकिल सवारों से एक लाख अठारह हजार की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!